पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या, आपसी विवाद में घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 03 Jul 2020 03:57:19 PM IST

पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या, आपसी विवाद में घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

ROHTAS: आपसी विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया. यह घटना नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिंदे चौधरी और उसकी पत्नी गुड़िया के बीच कई माह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. घटना के दौरान भी दोनों में विवाद हुआ था. इस दौरान ही बिंदे चौधरी ने गुड़िया को गोली मार हत्या कर दी. 

फरार हो गया आरोपी

बताया जा रहा है कि गोली की आवाज सुनते ही लोग पहुंचे तो देखा की पत्नी जमीन पर गिरी हुई थी. लोगों को आता देख देख आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया. इसकी सूचना लोगों ने नोखा पुलिस को दी तो पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने बताया कि गुड़िया देवी की हत्या पत्नी ने की आपसी विवाद में की है. घटना के बाद से वह फरार हो है. उसको जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.