DESK : 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. लॉडरहिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में उन्होंने ये इतिहास रचा है. रोहित शर्मा के 95 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में अब 106 छक्के हो गए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के गेल ने 58 टी20 की 54 पारियों में 105 छक्के जड़े थे. इसके साथ ही रोहित अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के नए टी-20 किंग बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने सीरीज के दूसरे टी20 की पारी में कीमो पॉल की गेंद पर छक्का जड़ते ही रोहित ने गेल की बराबरी कर ली. इसके बाद सुनील नरेन की गेंद पर पारी का दूसरा छक्का जड़ते ही 'सिक्सर किंग' बन गए. गेल ने हालांकि 58 मैचों में 105 छक्के उड़ाए हैं. रोहित को गेल को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को 28 मैच ज्यादा खेलने पड़े हैं.
गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं, जिनके 76 मैचों में 103 छक्के हैं. रोहित ने पिछले मैच में 2 छक्के जड़कर गुप्टिल को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर कब्जा किया था.
इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर्स -
रोहित शर्मा 106
क्रिस गेल 105
मार्टिन गुप्टिल 103
कोलिन मुनरो 92
बेंडन मैकुलम 91