जज को भी हुआ कोरोना, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

 जज को भी हुआ कोरोना, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

DELHI : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब तक देश में संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो गई है. वहीं राहत की बात यह है कि कोरोना से  50 फिसदी के पास लोग ठीक हो चुके हैं. 

इन सब के बीच रोहिणी कोर्ट के एक जज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि  जज की पत्नी की हाल ही में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.  जिसके बाद से जज ने भी खुद का कोरोना टेस्ट कराया था और खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. जांच के बाद अब जज की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में मंगलवार को कुल 1298 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल केस बढ़कर 22,132 हो गए हैं.