ARRAH: बिहार के आरा में रोड रेज(Road rage) की वारदात हुई है। यहां बेखौफ बदमाशों ने साइड नहीं देने पर एक पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना पिरो अनुमंडल के इब्राहिमपुर मोड़ की है।
दरअसल, भोजपुर जिले के पिरो अनुमंडल के इब्राहिमपुर मोड़ के पास साइड नहीं देने पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पिकअप चालक को गोली मार दी। जख्मी चालक को गोली गर्दन पर मारी गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जख्मी चालक रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी रामबचन कुमार सिंह का पुत्र कमलेश कुमार है। घटना को लेकर आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।