PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ट्रैफिक इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और अधिकारी से बात कर एक कॉल में प्रॉब्लम सॉल्व करने का वादा के रहे हैं. तेज प्रताप का यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तेज प्रताप यादव का यह वायरल वीडियो राजधानी पटना का ही है. दरअसल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मंगलवार को सड़क पर निकले थे और इस दौरान वे अपनी गाड़ी से ईको पार्क के पास पहुंचे. इस दौरान तेज प्रताप सड़क दुर्घटना ना हो इसके लिए लोगों को जागरूक कटे दिखें. वायरल वीडियो में तेज प्रताप एक बच्चे से बात करते दिख रहे हैं, जो स्केटिंग की ट्रेंनिग कर रहा था.
तेज प्रताप ने सड़क पर स्केटिंग कर रहे बच्चे को अपने पास बुलाया और उसे समझाया कि 'आप जो स्केटिंग की प्रैक्टिस सड़क पर कर रहे हैं, इससे आने-जाने वालों को दिक्कत होती है. बड़ा हादसा हो सकता है. मैं अक्सर देखता हूं कि आप लोग सड़क पर ही इस तरह की ट्रेनिंग करते हैं, जो गलत है. इसे पार्क में कर सकते हैं.'
जब बच्चे ने तेज प्रताप से कहा कि ट्रेनिंग के लिए पार्क नहीं खोला जाता है. तब जाकर बच्चे की सहूलियत के लिए तेज प्रताप ने उससे कहा कि 'आप अपना नंबर दे दीजिए, मैं अधिकारियों से कहकर आपके लिए पार्क खुलवा दूंगा। आप पार्क में जाकर ट्रेनिंग करेंगे.' अब तेज प्रताप का ट्रैफिक रूल समझाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.