1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 16 Jul 2019 10:46:24 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पीरबहोर थाना इलाके के बाकरगंज में स्थानीय लोग हंगामा कर रहे हैं. गुस्साए लोगों ने वार्ड पार्षद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया है. जिससे यातायात बाधित हो गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि बाकरगंज चूड़ी गली की मरमती का काम पिछले 15 दिनों से चल रहा है. लेकिन अब स्थिति बद से बदतर हो गई है. नाली का पानी महकता है और लोगों को आने जाने में भी समस्या होती है. गली की मरमती कार्य के कारण सारा कारोबार भी ठप पड़ा हुआ है. जिससे कारोबारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद आज लोगों का गुस्सा उबल पड़ा और लोग सड़क पर उतर आए चंदन तिवारी की रिपोर्ट