DESK : सड़क हादसा असमय लोगों की जिंदगी ले लेता है. ताजा मामला तमिल फिल्म इंडिस्ट्री से जुड़ा है, जहां रोड़ एक्सिडेंट में एक बेहद प्रतिभावान नवोदित फिल्म डायरेक्टर अरुण प्रसाद की मौत हो गई है. तमिल फिल्म इंडिस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्देशक शंकर ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्म डायरेक्टर शंकर ने ट्वीट किया है कि "युवा फिल्म डायरेक्टर अरुण प्रसाद के असामयिक निधन की खबर सुनकर दिल बैठ गया है. वो मेरा असिस्टेंट रह चुका था. वो बेहद सरल, सकारात्मक सोच रहने वाला और बहुत ही ज्यादा मेहनती था. उसके परिवार और दोस्तों के लिए भागवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें ऐसे मौके पर साहस दें."
बता दें कि अरुण प्रसाद ने कई तमिल फिल्मों ने बड़े डायरेक्टर्स को असिस्ट किया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वे कोयंबटूर के मेट्टूपलायम से बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक एक लॉरी से जा टकराई. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.अरुण प्रसाद बड़े डायरेक्टर को असिस्ट करने के बाद अब अपनी फिल्म बनाई थी, जिसका नाम 4G है. इसमें मुख्य भूमिका में जीवी प्रकाश कुमार हैं. वे इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे.