DESK: देशभर में लगातार हो रहे सड़का हादसों में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। ठंड की दस्तक के साथ ही कुहासे के कारण रोड एक्सिडेंट की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा घटना गुजरात के भरूच से सामने आई है, जहां दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई जबकि चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही ईको कार ने जोरदार टक्कर मार दी। भरूच के जंबुसर-आमोद रोड पर हुए हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में 10 लोग सवार थे। चार घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। कार सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के रहने वाले थे। शुक्लतीर्थ का मेला देखकर सभी गांव लौट रहे थे, तभी उनकी कार हादसे की शिकार हो गई और 6 लोगों की जान चली गई।
मृतकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं।