MUZAFFARPUR : लॉकडाउन खत्म होते ही तेज रफ्तार का कहर फिर से सड़कों पर देखने को मिलने लगा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
पहला हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के एचएच28 छपरा काली मंदिर के पास की है. जहां कांटी पुलिस के गश्ती गाड़ी में एक बेलगाम ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसमें होम गार्ड के जवान व ट्रक चालक की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन पुलिस वाले गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायल पुलिस वालों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी घटना जिले के सकरा थाना इलाक के मिश्रौलिया में हु.ई जहां बेलगाम वाहन ने दो को रौंदा दिया. जिससे एक कि मौत मौके पर ही हो गई वहीं दूसरा शख्स गंभीर रुप से घायल है. मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया निवासी निवासी राम प्रसाद राम के 22 साल के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है. हादसे के बाद वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.