1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 May 2020 11:41:47 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आ रही है, जहां महाराष्ट्र से बिहार आ रहे सात प्रवासी मजदूरों को हाइवा ने रौंद दिया. जिसमें मौके पर ही 3 की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूरों की हालत नाजुक है. सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मुंबई से बिहार आने के लिए कुछ मजदूर इनोवा गाड़ी से निकले थे. लंबे सफर में मजदूर थक गए और रात में मिर्जापुर के लालगंज के पास आराम करने को सोचा. इनोवा को सड़क किनारे लगाकर मजदूर सड़क के किनारे ही सो गए. तभी शुक्रवार की सुबह दूसरी तरफ से आ रहे हाइवा का स्टेरिंग फेल हो गया और वह सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचेऔर गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए. इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी राहत कार्य शुरू किया , लेकिन तबतक तीन मजदूरों की मौत हो गई थी.