मुंडन कराने देवघर जा रहे एक ही परिवार के लोगों से भरी बस पलटी, 22 घायल

मुंडन कराने देवघर जा रहे एक ही परिवार के लोगों से भरी बस पलटी, 22 घायल

BANKA : बड़ी खबर बांका से आ रही है, जहां मधुबनी से देवघर जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 22 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मधुबनी के बेनीपट्टी के बिरौली के रहने वाले मिंटू कामत अपने बेटे का मुंडन कराने के लिए बस रिजर्व करा देवघर जा रहे थे. बस में मंटू कामत के परिजन सहित गांव के 40 लोग सवार थे. 

शुक्रवार की सुबह बस जैसे ही बांका से आगे बढ़ी तो मंगला के पास चालक ने संतुलन खो दिया और बस सड़क पर ही पलट गई. इस हादसे में बस पर सवार 6 बच्चे समेत 22 लोग घायल हो गए. घायलों में मिंटू कामत, उनकी पत्नी उनके बच्चे सहित कई रिश्तेदार और ग्रामीण शामिल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया था. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस के अंदर से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है.