औरंगाबाद में ससुराल पहुंचने से पहले ही उठ गई दुल्हन की अर्थी, दूल्हे की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 25 Jun 2019 12:10:05 PM IST

औरंगाबाद में ससुराल पहुंचने से पहले ही उठ गई दुल्हन की अर्थी, दूल्हे की हालत नाजुक

- फ़ोटो

AURANGABAD: जिले के रिसियप थाना इलाके के दुपुहान के पास सड़क दुर्घटना में मंगलवार को दूल्हन की मौत हो गई जबकि दुल्हा समेत ड्राइवर घायल हो गया. घायल दूल्हे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. खबर के मुताबिक सोमवार को ओबरा से बारात नबीनगर के लखनपुर गई थी. मंगलवार की सुबह दुल्हन को विदा करा कर लौटते वक्त रिसियप थाना इलाके के दुमुहान पूल के पास एनएच 139 पर ट्रक और दुल्हन लेकर लौट रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दूल्हा की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.