Road Accident: मातम में बदली खुशियां, दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत; क्रेटा और ओटो की हुई सीधी टक्कर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Nov 2024 11:34:26 AM IST

Road Accident: मातम में बदली खुशियां, दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत; क्रेटा और ओटो की हुई सीधी टक्कर

- फ़ोटो

DESK: कब किसके साथ कौन सी घटना हो जाए कोई इसका अंदाजा नहीं लगा सकता। झारखंड से नई नवेली दुल्हन लेकर खुशी-खुशी दूल्हा और उसके परिवार के लोग सभी वापस अपने घर लौट रहे थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। बीच रास्ते में हुए हादसे के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।


दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ओवरटेकिंग के दौरान क्रेटा कार ने बारातियों की ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो पर सवार एक ही परिवार के 6 लोगों समेत सात की मौत हो गई। 


जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वालों में 4 पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की शामिल हैं। झारखंड से शादी संपन्न होने के बाद पूरा परिवार दुल्हन को लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया और एक ही परिवार के 6 लोगों समेत 7 लोगों की जान चली गई।


ऑटो सवार लोग मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठकर धापुर जा रहे थे। मृतकों में मो.खुर्शीद, उसका बेटा विशाल, बहू खुशी के अलावा मुमताज, रूबी और बुशरा शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।