जहानाबाद में DM आवास के पास ट्रक ने 4 को रौंदा, पसरा मातम

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 30 Jun 2019 02:19:15 PM IST

जहानाबाद में DM आवास के पास ट्रक ने 4 को रौंदा, पसरा मातम

- फ़ोटो

JEHANABAD : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहानाबाद जिले से जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों को रौंद दिया है. इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि तीन और लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. पूरी घटना पटना-गया नेशनल हाइवे 83 की है. जहां जहानाबाद जिलाधिकारी आवास के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चर लोगों को रौंद दिया. मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रंजीत कुमार, शर्मिला देवी और उसकी 4 साल की बेटी नेहा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस घटना से इलाके के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. घर में मातम पसरा है. घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहानाबाद से अजित की रिपोर्ट