PATNA : RMRI के एक साइंटिस्ट समेत 8 टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से वहां कोरोना जांच रोक दी गई है. RMRI के निदेशन प्रदीप दास ने बताया कि एक वैज्ञानिक समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इस कारण से गुरुवार की रात से सैंपल की जांच रोक दी गई है और 19 जुलाई तक यहां जांच नहीं की जाएगी.
बता दें कि RMRI में 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही संस्थान में हड़कंप मच गया है. वही यहां एक दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच की जाती थी, पर गुरुवार की रात से बंद होने के कराण जांच रोक दी गई है.
संस्थान को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके बाद सोमवार से एक बार फिर से जांच शुरू हो जाएगी.निदेशक ने बताया कि एक वैज्ञानिक समेत दो शिफ्ट में काम करने वाले चार-चार टेक्नीशियन के संक्रमित हो जाने के कारण लैब बन्द करने का निर्णय लिया गया है. वहां जितने भी सैंपल थे सबकी जांच कर ली गई है. आरएमआऱआई में सैंपल जांच रुक जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की उलझनें और बढ़ गई है.
.