बिहार के बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर चौतरफा घिरी नीतीश सरकार, अब उपेंद्र कुशवाहा ने पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

बिहार के बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर चौतरफा घिरी नीतीश सरकार, अब उपेंद्र कुशवाहा ने पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

DESK: रालोसपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. छपरा के मढ़ौरा में दो पुलिसवालों की शहादत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. उन्होंने सूबे के डीजीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों के डर से डीजीपी खुद सहमे हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने शहीद दारोगा के परिजनों के साथ कथित तौर पर डीजीपी के दुर्व्यवहार को लेकर उनपर निशाना साधा. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने छपरा एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसवालों के परिजनों के लिए सरकारी नौकरी के साथ-साथ  उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की.