चीन से तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख बोले... हम जवाब देने के लिए तैयार हैं

चीन से तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख बोले... हम जवाब देने के लिए तैयार हैं

DESK: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़क के बाद सीमा पर तनाव और बढ़ गया है. इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हम जवाब देने के लिए तैयार है. उसके हिसाब से हमने तैनाती भी कर रखी है. 

भदौरिया ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम स्थिति से निपटने के लिए दृढ़ हैं. गलवान घाटी में शहीद 20 जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. इसका भरोसा में देशवासियों को देना चाहता हूं. 

भदौरिया आज हैदराबाद में वायुसेना के पासिंग आउट परेड में जवानों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ही यह बातें कही. इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. आज एयर फोर्स को 123 जाबांज मिले हैं जिनमें 19 महिला अफसर शामिल हैं. बता दें कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने धोखे से भारत के जवानों पर हमला कर दिया था. जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे. इसमें बिहार के भी पांच जवान शामिल थे. शहीद होने से पहले जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और चीन के 43 जवानों को मार गिराया था.