PATNA: राष्ट्रीय जनजन पार्टी छात्रों और युवाओं के रोजगार के के लिए ताली बजाओ थाली बजाओ कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शाम पांच बजे 5 मिनट के लिए युवाओं और छात्रों की आवाज मजबूत करने के लिए ताली और थाली बजाने का कार्यक्रम रखा गया है।
आशुतोष कुमार ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य छात्र और युवाओं पर हीं निर्भर होता है। लेकिन जहां छात्रांे और युवाओं का भविष्य गर्त में डालने की कसम खा रखी है उस देश और उस राज्य का भविष्य कैसा हो सकता है कल्पना कीजिए। पिछले दो दिनों से ट्वीटर से लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है कि एसएससी और रेलवे के जिन्होंने 2 साल पहले फार्म भरे इस उम्मीद में कि उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी उनको यह पता हीं नहीं है कि आखिर परीक्षा कब होगी। आशुतोष कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में बजने वाली ताली और थाली की गुंज इतनी होनी चाहिए कि युनाईटेड नेशन तक इसकी गुंज हो ताकि उन्हें पता चले कैसे ठग लोग बिहार की सत्ता में बैठे हुए हैं।