PATNA : बिहार विधान सभा में आज AES बीमारी से मासूमों की मौत का मुद्दा जमकर गूंजा. विपक्ष की मांग के बाद सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव को स्वीकृत कर मासूमों की मौत पर चर्चा के बीच आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे विपक्ष के निशाने पर रहे. मंगल पांड मासूमों की मौत पर आंकडे़ और सरकारी की कोशिशों को गिनवाते रहे और इधर RJD विधान सभा से बाहर निकल गया.
आपको बता दें कि इस चर्चा के दौरान विपक्ष ने मंगल पांडे को जमकर घेरा. RJD और कांग्रेस ने सदन में स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफे की मांग की. विपक्ष के सवालों का जवाब देने उठे मंगल पांडे को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विपक्ष मासूमों की मौत पर मंगल पांडे के जवाब से संतुष्ठ नहीं था. लिहाजा सदन में हंगामा होने लगा. इसको देखते हुए सीएमी नीतीश कुमार को यह कहना पड़ा कि मंगल पांडे को सुन लीजिए मैं भी बोलूंगा.