RJD विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी का एलान, विधायकों और जनता के सम्मान के लिए संघर्ष करेंगे

RJD विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी का एलान, विधायकों और जनता के सम्मान के लिए संघर्ष करेंगे

PATNA : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक खत्म हो गई है। आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष के तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी ने अपने विधायकों और विधान पार्षदों को कहा है कि वह संघर्ष के लिए हर वक्त तैयार रहें। तेजस्वी ने कहा है कि जनता के मान-सम्मान और विधायकों के लिए वह हर संघर्ष करने को तैयार हैं। पार्टी ने आज विधानसभा में जो स्टैंड लिया है उसपर आगे भी कायम रहेगी। 


पटना के बिस्कोमान भवन में पहली बार आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे। पार्टी के तमाम विधायकों और विधान पार्षदों की मौजूदगी में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार जनता की अनदेखी कर रही है। आम लोग अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं और सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। कोरोना महामारी के दौर में जो कुछ हुआ उसे लोग भूले नहीं हैं। हमने लोगों की मदद महामारी के बीच भी की है, आगे भी हम लोगों के मान-सम्मान की लड़ाई जारी रखेंगे। 



आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के कई नेताओं और विधायकों ने अपनी राय रखी। जातीय जनगणना को मुद्दा बनाकर आरजेडी आगे आंदोलन की रूपरेखा भी तय करेगी। सदन में इस मामले को लेकर पार्टी ने जो स्टैंड लिया है उससे पीछे नहीं हटने का तेजस्वी ने भरोसा दिया। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में हमने दो बार जातीय जनगणना के मसले पर प्रस्ताव का समर्थन किया लेकिन अब सत्तापक्ष के लोग इससे भाग रहे हैं। हम जनता की अनदेखी नहीं कर सकते। तेजस्वी ने अपने विधायकों को कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिल जुलकर धारदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार करें। इस लड़ाई को कैसे लड़ा जाए इसके लिए अपने सुझाव भी दें। आम लोगों तक जातीय जनगणना के मुद्दे को कैसे पहुंचाया जाए इसके लिए रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने आरजेडी के साथ खड़े अन्य सहयोगी दलों और उनके नेताओं का भी आभार जताया।