BOKARO: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अक्सर अपने बयानों से बवाल बढ़ा देते हैं। हाल हीं पिता लालू से मिलने गये तेजप्रताप जब रांची से पटना लौटे तो कहा कि झारखंड सरकार पर केस होना चाहिए। तेजप्रताप शायद यह भूल गये कि झारखंड में उनकी पार्टी आरजेडी भी सरकार में शामिल है। तेजप्रताप यादव के इस बयान पर आरजेडी विधायक का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल बिहार के मुंगेर से आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय ने तेजप्रताप को बच्चा बता दिया है।विजय कुमार विजय ने कहा कि तेज प्रताप अभी नौजवान हैं और बच्चे हैं, बच्चे लोग कुछ भी कह देते हैं.
झारखंड में हमारी सरकार है और सरकार अभी ठीक काम कर रही है। तेजप्रताप के रांची से लौटने के बाद यह खबर आयी थी उनके खिलाफ लाॅकडाउन के उलंघन का मामला दर्ज किया गया है क्योंकि तेजप्रताप समर्थकों के हुजूम लेकर रांची पहुंचे थे। हांलाकि तेजप्रताप यादव ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ’मैं वहां चार गाड़ी से गया था. पीछे लोग खुद ब खुद आ गए तो मुझे क्या मालूम. झारखंड सरकार ने गलत किया. झारखंड में मेरी सरकार नहीं है.’ तेजप्रताप ने आगे कहा कि मैं रांची गया था तो कहां रुकता. रात में खुले आसमान के नीचे रुकता? मैंने कोरोनो टेस्ट भी कराया था. झारखंड सरकार को केस के बारे में फिर से सोचना चाहिए.
बहरहाल तेजप्रताप यादव को बच्चा बताने वाले आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय के पाला बदलने की चर्चा है। वे आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम सकते हैं हांलाकि उन्होंने इन कयासों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू में जाने का सवाल हीं नहीं उठता। मीडिया में जो खबरें चल रही है वो सही नहीं है। आरजेडी के साथ रहा हूं और लालू यादव में मेरी पूरी आस्था है।