मिशन-2020 में जुटे तेजस्वी, आज होगी RJD विधायक दल की बैठक

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sat, 08 Feb 2020 10:05:23 AM IST

मिशन-2020 में जुटे तेजस्वी, आज होगी RJD विधायक दल की बैठक

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं, लिहाजा लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कंधों पर बिहार विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी है. 


मिशन-2020 की तैयारी में तेजस्वी यादव जुट गये हैं. तेजस्वी ने आज आरजेडी विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधायकों के साथ रणनीति तैयार की जाएगी. 


आरजेडी विधायक दल की बैठक आज दोपहर 1 बजे 10 सर्कुलर रोड आवास पर बुलाई गई है. बैठक में पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रहेंगी. सभी विधायकों को इस बैठक में शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है.