आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साथ फोटो ट्वीट करते बोलीं रोहिणीं, कहा- मानवता को मानने वाले हम उस पापा की बिटिया हैं...

1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 May 2021 02:50:51 PM IST

आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साथ फोटो ट्वीट करते बोलीं रोहिणीं, कहा- मानवता को मानने वाले हम उस पापा की बिटिया हैं...

- फ़ोटो

DESK: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया है। जिसमें पिता लालू प्रसाद यादव के साथ रोहिणी आचार्या ने अपना एक फोटो पोस्ट किया। इस दौरान रोहिणी ने इशारों-इशारों में विरोधियों पर तंज भी कसा। रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर लिखा कि 'हम उस पापा की बिटिया हैं.. मानवता का पाठ पढ़ाया जिसने.. आदर्शों पर चलकर चलना.. हमें सिखलाया जिसने.. हिंदुस्तानी है हम.. हिंदुस्तानी ही बनकर हम रहने वाले!!

 

आरजेडी परिवार में सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पापा के साथ फोटो पोस्ट किया है। इस तस्वीर में लालू यादव कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और उनके पास उनकी बिटिया रोहिणी आचार्या नजर आ रही हैं।

 

पिता लालू प्रसाद के फोटो को शेयर करते हुए रोहिणी ने ट्विटर पर  लिखा कि..."कौन सा धर्म अपनाएं हम...मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च जाकर...क्या हिंदुस्तानी नहीं कहलाए हम... एक ही धर्म की कट्टरता में, क्या भूल जाए मानवता को हम... सुन लो धर्म के ठेकेदारों, हमें धर्म का ना पाठ पढ़ाना...मानवता को हम मानने वाले...हम उस पापा की बिटिया हैं, हम उस पापा की बिटिया हैं, मानवता का पाठ पढ़ाया जिसने...आदर्शों पर चलना हमें सिखलाया जिसने...अंत में रोहिणी ने लिखा कि हिंदुस्तानी हैं हम...हिंदुस्तानी ही बनकर हम रहने वाले


 गौरतलब है कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या लगातार विपक्षियों पर हमलावर हैं। लालू-राबड़ी से लेकर तेजस्वी-तेजप्रताप पर हुई राजनीतिक बयानबाजी का जवाब वे खुद देती हैं। हालांकि यह ट्वीट किसके लिए किया गया है ये रोहिणी ने साफ नहीं किया है। लेकिन मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद लगातार लालू परिवार पर हमले किए जा रहे हैं।