RJD सुप्रीमो पर BJP की ओछी टिप्पणी, संजय जायसवाल ने कहा.. लालू यादव घटियापन की मानसिकता के शिकार व्यक्ति हैं

RJD सुप्रीमो पर BJP की ओछी टिप्पणी, संजय जायसवाल ने कहा.. लालू यादव घटियापन की मानसिकता के शिकार व्यक्ति हैं

PATNA : बिहार में जातिगत जनगणना पर छिड़े घमासान के बीच बीजेपी ने आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर ओछी टिप्पणी की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लालू पर बड़ा हमला बोलते हुए ये कह दिया कि लालू यादव हमेशा से घटियापन की मानसिकता के शिकार व्यक्ति रहे हैं. जनगणना का बहिष्कार करने वाले लालू के बयान को लेकर संजय जायसवाल ने यह तीखा हमला किया है.


पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि "16 साल शासन में रहते हुए भी लालू ने कभी जातीय जनगणना क्यों नहीं कराया. इसका जवाब उन्हें खुद देना चाहिए. और लालू यादव हमेशा से घटियापन की मानसिकता के शिकार व्यक्ति रहे हैं." दरअसल संजय जायसवाल से लालू यादव को लेकर ये पूछा गया था की उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अगर जातीय जनगणना नहीं होगी तो वे जनगणना का बहिष्कार करेंगे. जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं. जो सही होगा उस पर केंद्र सरकार फैसला करेगी. संसद में हंगामा होने के कारण सत्र ना चलने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विपक्ष पत्र में किसी भी विषय पर बात नहीं करना चाहती है. इसलिए विपक्ष सदन का सत्र के दौरान हंगामा कर रही है.


दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीते दिन बुधवार को ट्वीट कर लिखा था कि "अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते है। जनगणना के जिन आँकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता हो तो फिर जानवरों की गणना वाले आँकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?"


भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने 19 अगस्त से 21 अगस्त बिहार में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का संकल्प लिया है. जनता के आशीर्वाद से 7 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार चल रही है. भाजपा के जो नए मंत्री बने हैं, वे अपने राज्यो में 3 दिन की यात्रा निकालेंगे.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बिहार से बिहार से तीन मंत्री बने हैं. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में 19 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी. 20 अगस्त को कैमूर में और 21 अगस्त को बक्सर में निकाली जाएगी. 20 जिलों से पूरी होकर इस यात्रा का समापन आरा में किया जायेगा, जहां से आरके सिंह सांसद हैं. जन आशीर्वाद यात्रा में टीकाकरण और राशन वितरण को लेकर लोगों को जानकारी दी जाएगी. महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया जायेगा.


संजय जायसवाल ने कहा कि इस देश में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इसके अलावा अनुसचित जाती और अनुसूचित जनजाति को अलग आरक्षण दिया गया है. कैबिनेट में पहली बार 27 प्रतिशत पिछड़ो को भागीदारी मिली है. 8 जुलाई को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में पिछड़े समाज से आने वाले नेताओं को केंद्र में मंत्री बनाया गया.