ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

RJD स्टार प्रचारकों की लिस्ट से जगदानंद गायब, तेजप्रताप को मिली जगह

1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Oct 2022 07:25:34 AM IST

RJD स्टार प्रचारकों की लिस्ट से जगदानंद गायब, तेजप्रताप को मिली जगह

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसमें मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट शामिल है। इसी कड़ी में अब इस उपचुनाव को लेकर राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। वहीं, इस सूची सबसे अधिक चर्चा का विषय कुछ बना हुआ है तो यह है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया  है।



दरअसल, पीछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा आम हो गई है कि राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री और उनके ही पार्टी नेता  तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में इस नराजगी वाली खबरों पर और एक सटीकता का मुहर के रूप में इस मामले को देखा जा रहा है कि स्टार प्रचारकों की सूची में  लालू परिवार से तेजस्वी के साथ तेजप्रताप यादव का भी नाम शामिल है। लेकिन, जगदानंद सिंह का नाम गायब है। 



इधर, इस निर्णय को लेकर पार्टी नेताओं का कहना है कि जगदानंद प्रचार में नहीं जाते हैं। पिछले चुनाव में भी वे प्रचार में नहीं शामिल हुए थे। वहीं, राजद ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की है उसमें नीतीश सरकार में राजद कोटे से शामिल अधिकतर मंत्रियों के नाम शामिल हैं।  हालांकि, इस उपचुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी, प्रचार नहीं करेंगी। लालू परिवार से सिर्फ तेजस्वी और तेजप्रताप को ही स्टार प्रचारक बनाया गया है।



बहरहाल,पिछले दिनों से  जगदानंद और लालू परिवार के बीच चल रही नाराजगी  की अटकलें चल रही हैं, इसलिए उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि जगदानंद प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफे की पेशकश भी कर चुके हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि राजनीतिक गलियारों में जो खबर चल रही वह कितनी सच है या फिर खुद जगदानंद सिंह कोई बड़ा कदम उठाने के इरादे में हैं।