आरजेडी से MLC उम्मीदवार शंभू सिंह के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस हिरासत में लिए गये 4 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड

आरजेडी से MLC उम्मीदवार शंभू सिंह के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस हिरासत में लिए गये 4 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सियासी गलियारे से आ रही है। राजद के MLC उम्मीदवार शंभू सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ अहियापुर थाने में केस दर्ज हुआ है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और आर्म्स एक्ट का मामला आरजेडी के विधान परिषद उम्मीदवार शंभू सिंह पर दर्ज हुआ है।


 सोमवार की दोपहर राजद से MLC उम्मीदवार के चार निजी सुरक्षा गार्ड को आर्म्स के साथ हिरासत में लिया गया है जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है। नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को पालन कराने की दिशा में यह कार्रवाई की गई है। जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को देखते हुए पुलिस की टीम काम कर रही है। जिले में दो-दो चुनाव नजदीक है। जिसे लेकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है।


आज 4 लोगों को आर्म्स के साथ हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गये लोग राजद से एमएलसी उम्मीदवार के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं। नगर डीएसपी ने बताया कि सरकारी स्तर पर सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया करायी गयी है। ऐसे में जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।