ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर दारोगा, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप

RJD नेता तुलसी राय अपहरण कांड: BJP विधायक राजू सिंह की याचिका पर हुई सुनवाई, जानिए.. कोर्ट में क्या हुआ

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 01 Jun 2023 06:13:04 PM IST

RJD नेता तुलसी राय अपहरण कांड: BJP विधायक राजू सिंह की याचिका पर हुई सुनवाई, जानिए.. कोर्ट में क्या हुआ

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: राजद नेता तुलसी राय अपहरण मामले में फंसे साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रभारी की कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस पुलिस से केस डायरी की मांग की है। इस मामले पर 14 जून को अगली सुनवाई होगी।


दरअसल,  आरजेडी नेता तुलसी राय ने बीजेपी विधायक राजू सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ पारू थाना में केस दर्ज कराया था। जिसमें बीजेपी विधायक और उसके समर्थकों पर अपहरण कर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने पिछले दिनों विधायक के मुजफ्फरपुर और पटना के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने साहेबगंज विधायक के पैतृक गांव से दो लग्जरी गाड़ियों के साथ एक बंदूक जब्त कर लिया था।


पारू पुलिस ने साहेबगंज विधायक राजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। इसके साथ ही पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर विधायक के खिलाफ वारंट के साथ कुर्की जब्ती की भी अनुमति मांगी थी लेकिन, कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को खारिज कर दिया था। इसी बीच विधायक राजू सिंह की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया गया था। जिसपर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की।


विधायक राजू सिंह के वकील विनोद कुमार ने बताया कि अपहरण के कथित घटना को महज एक सप्ताह ही हुआ है और पुलिस को एक साथ सब कुछ चाहिए था। पुलिस गिरफ्तारी के लिए वारंट के साथ साथ कुर्की जब्ती के लिए अनुमति मांग रही है। ऐसे में पुलिस की मंशा पर कोर्ट को संदेह हुआ है, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को खारिज कर दिया था। अब मामले की अगली सुनवाई 14 जून को निर्धारित की गई है।


बता दें कि बीते 25 मई को पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान बीजेपी विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय दोनों शामिल हुए थे, जहां से निकलने के बाद विवाद शुरू हो गया। आरजेडी नेता तुलसी राय ने आरोप लगाया है कि विधायक राजू सिंह ने न सिर्फ उके साथ मारपीट की है बल्कि हथियार के बल पर जबरन उठाकर अपने साथ ले गए और जान से मारने की कोशिश की। राजद नेता ने बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।