RJD नेता शक्ति यादव ने सरकार पर भूमिहार समाज की अनदेखी का आरोप लगाया, कहा- नीतीश सरकार ने इस समाज को ठगने का काम किया

RJD नेता शक्ति यादव ने सरकार पर भूमिहार समाज की अनदेखी का आरोप लगाया, कहा- नीतीश सरकार ने इस समाज को ठगने का काम किया

PATNA:  बिहार में 85 दिनों बाद नीतीश मंत्रिमंडल में 17 नए सदस्यों ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। कैबिनेट का विस्तार होने के बाद आज अपने-अपने विभाग में जाकर मंत्रियों ने पदभार भी संभाल लिया लेकिन विपक्ष अब भी हमलावर नजर आ रहा है। नीतीश कैबिनेट के विस्तार में भूमिहार समाज की अनदेखी करने का आरोप आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने नीतीश सरकार पर लगाया है। भूमिहारों को तरजीह नहीं दिए जाने पर आरजेडी ने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार जिस किसी का  वोट लेते है उसी को ठगने का काम करते है। नीतीश सरकार ने बिहार में ब्रह्मर्षि समाज को पूरी तरीके से ठगने का काम किया है। कैबिनेट विस्तार में भूमिहार समाज को स्थान नहीं मिलने से ब्रह्मर्षि समाज के लोगों में नाराजगी साफ देखी जा रही है। 


आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार के प्रति भी सहानुभूति प्रकट की। शक्ति सिंह ने कहा कि नीरज कुमार आए दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ हमला बोला करते थे लेकिन आज उन्हें नीतीश कुमार ने क्या ईनाम दिया यह किसी से छिपी नहीं है। नीतीश कुमार ने भूमिहारों को धोखा देने का काम किया है उन्हें तरजीह नहीं दी गई। शक्ति यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जुगाड़ टेक्नोलॉजी के मुख्यमंत्री हैं। शक्ति यादव ने यह भी कहा कि- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं ।