1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Sep 2020 07:58:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरजेडी के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद उनको मंगलवार की शाम एम्स पटना में भर्ती कराया गया है.
लक्षण दिखने पर कराया था जांच
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना के कुछ लक्षण उन्हें लग रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सिद्दीकी के संपर्क में आने वाले लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा.
कई और आरजेडी नेता हो चुके पॉजिटिव
इससे पहले आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को भी कोरोना हो गया था. एम्स में इलाज होने के बाद वह ठीक हो गए. लेकिन उन्हें फेफड़े की दूसरी बीमारी के चलते एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया है. अभी उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावे भी कई नेता संक्रमित हो चुके हैं. बिहार के कई मंत्री और विधायक भी पॉजिटिव होकर ठीक हो चुके हैं. बिहार में कोरोना का कोहराम जारी है. रोज कभी 1400 तो कभी 1700 कोरोना मरीज बिहार में मिल रहे है. इसमें सबसे अधिक मरीज पटना जिले में मिल रहे है. पटना में फिलहाल रोज 250 मरीज संक्रमित मिल रहे हैं.