RJD ने नीतीश को बताया युवाओं का खलनायक, कहा- नौकरी का नाम सुनते ही काटने दौड़ते हैं

RJD ने नीतीश को बताया युवाओं का खलनायक, कहा- नौकरी का नाम सुनते ही काटने दौड़ते हैं

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक दूसरे पर पलटवार करने का सिलसिला जारीहै. इस बीच आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आरजेडी ने सीएम को युवाओं का खलनायक बताया है. 

नीतीश को करें रिटायर

आरजेडी ने कहा कि ‘’बिहार की वर्तमान दयनीय अवस्था के प्रमुख कारण और बिहार के युवाओं खलनायक नीतीश कुमार के सामने नौकरी शब्द का नाम लो तो काटने को दौड़ते हैं. युवा शब्द कहो तो लाठीचार्ज करवाते हैं. अब नीतीश बाबू दिशाविहीन, संकल्पविहीन, शक्तिविहीन, युक्तिविहीन हो गए हैं. अब उन्हें रिटायर करें.’’

कुर्सी से चिपकना रहना चाहते हैं

आरजेडी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के लिए सवाल कुर्सी से कुछ समय और चिपके रहने का है. पीएम के लिए सवाल एक चुनाव जीतने का है. लेकिन तेजस्वी यादव के लिए सवाल अपनी मातृभूमि को बेहतर बनाने का है. अपने मज़दूर, युवा व किसान भाइयों से किया हर वादा निभाने का है. हर बिहारवासी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का है.