नीतीश के खिलाफ RJD का नया पोस्टर, विकास का काम छोड़ सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करने का लगाया आरोप

नीतीश के खिलाफ RJD का नया पोस्टर, विकास का काम छोड़ सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करने का लगाया आरोप

PATNA: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सभी सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा चल रहा है. आरजेडी-जेडीयू में छिड़ा सियासी पोस्टर वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.


आरजेडी की ओर से राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में नीतीश कुमार पर हमला बोला गया है. पोस्टर के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार ने पिछले 15 सालों में बिहार में विकास का कोई काम नहीं किया बल्कि सरकारी खर्चे पर पब्लिसिटी की है. पोस्टर में नीतीश कुमार का फोटो लगाकर लिखा गया है कि काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा...15 साल का काल्पनिक डर दिखाता रहूंगा...सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करता रहूंगा. 


इस पोस्टर में नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कई सारी बातों को लिखा गया है.  पटना को डुबाने का आरोप भी नीतीश कुमार पर लगाया गया है. इसके साथ ही गुंडों को बचाने का, माफियाओं को घर बुलाने का, जनता को भड़काने का, अपराधियों को पनाह देने का, मार्केटिंग कर अपना चेहरा चमकाने का, मूंछ-तोंद वालों को बचाने का भी आरोप नीतीश कुमार पर लगाया गया है.