RJD ने कहा- 20 लाख रोजगार देने का वादा जुमला होगा साबित, जल जीवन हरियाली योजना में मची है लूट

RJD ने कहा- 20 लाख रोजगार देने का वादा जुमला होगा साबित, जल जीवन हरियाली योजना में मची है लूट

PATNA:  कैबिनेट की बैठक में 20 लाख रोजगार देने के एजेंडे पर मुहर लगने के बाद भी आरजेडी को इस पर भरोसा नहीं है. आरजेडी ने कहा कि भले ही तेजस्वी यादव के दबाव में सरकार इसपर काम करना शुरू किया है, लेकिन यह काम पूरा होगा इस पर भरोसा नहीं है. बिहार के युवाओं को यह सरकार रोजगार देने के नाम पर बरगला रही है.

जुमला होगा साबित

आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि 20 लाख रोजगार देने का जो वादा है वह जुमला ही साबित होगा. अगर रोजगार मिल जाएगा तो हमलोग सरकार को धन्यवाद देंगे. बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए. लेकिन यहां के लोगों को झांसा नहीं चाहिए. नीतीश सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन योजना को हमलोगों देकर रहे हैं कि सिर्फ लूट मची है. 

कैबिनेट की बैठक में कल लगी थी मुहर

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने जनता से किया वादा सरकार बनने के बाद पूरा करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है. नीतीश कैबिनेट के हुई दूसरी बैठक में बीजेपी की तरफ से किए गए फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे को पूरा करने के लिए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. बिहार में अब कोरोना का व्यक्ति इन लोगों को मुफ्त में लगाया जाएगा. साथ ही साथ 20 लाख रोजगार सृजन के लिए भी कैबिनेट ने आज मुहर लगा दी है. इसके लिए युवाओं को व्यवसाय करने पर सरकार 5 लाख तक का अनुदान देगी. अनुदान में से 50 फ़ीसदी की राशि सब्सिडी के तौर पर मिलेगी. रोजगार सृजन के लिए बिहार में स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जायेगा. साथ ही साथ आईआईटी और पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव कैबिनेट ने पास किया है. तकनीकी शिक्षा में हिंदी भाषा को जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है.