PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने जो नसीहत दी है उस पर अब आरजेडी ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव को गुमराह बताए जाने पर आरजेडी भड़की हुई है और उसने सीधे-सीधे गोहिल की मंशा पर सवाल उठा दिया है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि शक्ति सिंह गोहिल महागठबंधन को कमजोर करने के लिए किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि शक्ति सिंह गोहिल अगर सहयोगी दल के नेता है तो उन्हें तेजस्वी यादव के ऊपर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. तिवारी ने कहा है कि शक्ति सिंह गोहिल को यह बात समझनी चाहिए कि अगर कांग्रेस बिहार में महागठबंधन की नाव में छेद करेगी तो वह डूब जाएगी. कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि बिहार में तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम पद के कैंडिडेट हैं और उनके ऊपर सवाल उठाने से महागठबंधन को नुकसान होगा.
हठ छोड़े कांग्रेस
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को हठ छोड़नी चाहिए. शक्ति सिंह गोहिल को एनडीए को हटाने में शक्ति लगानी चाहिए. लेकिन वह तेजस्वी यादव के खिलाफ बोलने में शक्ति लगा रहे हैं. शक्ति सिंह गोहिल को बिहार के बारे में पता नहीं है. बिहार की 12 करोड़ जनता तेजस्वी यादव के नाव पर सवार है. इस नाव में जो छेद करेगा उसको जनता डूबा देगी. कांग्रेस के स्क्रिनिंग समिति के चेयरमैन आते हैं तो बयान देते हैं कि 243 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी. शक्ति सिंह गोहिल महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी पर सवाल उठा रहे है. आखिर वह किससे इशारे पर विरोध कर रहे हैं. अगर कांग्रेस छेड़ेगी तो आरजेपी भी नहीं छोड़ेगी.