PATNA : नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली के ठीक पहले तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को लेकर अपना नारा जारी कर दिया है. तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ आरजेडी ने जो चुनावी नारा दिया है उसमें 'नई सोच नया बिहार - युवा सरकार अबकी बार,' का स्लोगन दिया गया है. नए चुनावी नारे वाले पोस्टर और बैनर से आरजेडी कार्यालय को पाट दिया गया है. रातों-रात प्रदेश आरजेडी कार्यालय का रंग रूप बदल गया है.
इसके पहले तेजस्वी यादव ने शनिवार को इस बात के संकेत दे दिए थे कि राष्ट्रीय जनता दल के चुनावी एजेंडे में बेरोजगारी जैसा मुद्दा सबसे ऊपर रहेगा. तेजस्वी यादव यह बात भली भांति जानते हैं कि बिहार में युवा वोटरों की तादाद सबसे ज्यादा है. लिहाजा युवाओं को अपने पाले में करने के लिए तेजस्वी ने युवा सरकार का नारा दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के इस नए पोस्टर में हरे रंग के बजाय पीले रंग का इस्तेमाल किया गया है. नीले रंग वाला बिहार का नक्शा और उसमें तेजस्वी यादव की उभरती हुई तस्वीर पोस्टर को आकर्षक बना रही है.
तेजस्वी यादव की रणनीति में युवाओं को सबसे ऊपर रखा गया है. जनता दल यूनाइटेड ने 15 साल के आरजेडी शासनकाल को चुनावी एजेंडे में ऊपर रखा है. जंगलराज की याद दिलाते हुए लोगों को यह बताने का प्रयास जेडीयू की तरफ से किया जा रहा है कि अगर आरजेडी सत्ता में आई तो पुराना दौर लौट सकता है. जेडीयू की सबसे बड़ी चिंता भी युवा वोटर हैं. बिहार में 20 से लेकर 35 साल तक के युवा वोटरों की तादाद इतनी ज्यादा है कि वह जिधर रूप करेंगे सरकार उसी पार्टी या गठबंधन की बनेगी. खास बात यह है कि इस युवा वर्ग ने बिहार में आरजेडी का शासन काल नहीं देखा है. ऐसे में युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रस्साकशी जारी है.