RJD विधायक का विवादित बयान, बोले ... BJP नेता पहले अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाएं

RJD विधायक का विवादित बयान, बोले ...  BJP नेता पहले अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाएं

PATNA : ओवैसी के बिहार आने के पहले ही बिहार की सियासत गरमा गई है मुसलमानों के वोटिंग राइट से जुड़े सवाल सदन के अंदर भी काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। भाजपा के तरफ से यह तक कहा जा रहा है कि, ओवैसी को मिलने वाली सुख सुविधा सरकार को वापस ले लेनी चाहिए। उनके वोटिंग राइट को भी छीनने की कोशिश की जा रही है। इस बीच अब इस पुरे मामले को लेकर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र का विवादित बयान सामने आया है।  उन्होंने कहा है कि, बीजेपी नेता पहले अपने बेटियों को उनसे बचाये फिर किसी का अधिकार छीनने की बात करें। 


राजद विधायक ने कहा कि, भाजपा के लोग अंग्रेजों के गुलाम हैं वह आजादी से पहले भी अंग्रेजों की गुलामी करते थे और आज भी उसी तरह का व्यवहार कर रहे हैं। यह लोग सिर्फ और सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं जबकि हकीकत यह है कि उनके ही पार्टी के कई नेता आज मुस्लिमों के साथ शादी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की  बेटियों की शादी मुसलमानों से क्यों हुई।  क्या, भाजपा के लोग आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के मुस्लिम दामाद को देश से बाहर करने की मांग करेंगे। इसलिए भाजपा के लोगों को पहले अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाना चाहिए फिर किसी को बाहर निकालने की बात करनी चाहिए।

 

इसके अलावा उन्होंने भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए वह उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं। यह देश में किसी को भी मुसलमानों का वोटिंग राइट्स जीने का अधिकार नहीं है कोई इस पर बयानबाजी करता है तो फिर उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।


आपको बताते चलें कि, आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में भाजपा बिहार सरकार के मंत्री  इसराइल मंसूरी को कैबिनेट के हटाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं तो बाहर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमाती हुई दिखी। भाजपा के तरफ से यह कहा जा रहा है कि, ओवैसी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। वो जिन्ना के नए अवतार हैं। जो बांटने की राजनीति करते हैं।