PATNA: गेस्ट शिक्षकों को लेकर एक बार फिर विपक्षी एनडीए और नीतीश सरकार आमने सामने है. आरजेडी ने इस मामले पर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जेडीयू-बीजेपी सरकार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.
अतिथि शिक्षकों के शिक्षा मंत्री का घेराव करने के मामले पर बोलते हुए राजद के शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री को उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहिए. राजद नेता ने कहा कि वो भी बिहार के हैं और सरकार के लिए काम करते हैं. ऐसे में उनकी समस्याओं का निबटारा होना ही चाहिए.
इतना ही नहीं राजद नेता ने सरकार के सभी विभागों के काम काज पर सवाल उठाए और कहा कि वर्तमान सरकार में सभी विभागों का काम फिसड्डी है.
पटना से राहुल की रिपोर्ट