ARA : राजद के एक और विधायक की करतूत ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है. भोजपुर के बड़हरा से राजद विधायक सरोज यादव का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो खुलेआम ठेकेदार से दो परसेंट कमीशन मांग रहे हैं. विधायक साफ साफ कह रहे हैं कि अगर कमीशन नहीं मिला तो वे ठेकेदार को बर्बाद कर देंगे. सरोज यादव पर पहले से ही कई आरोप लग चुके हैं. इस वायरल ऑडियो ने आरा में सियासी तूफान पैदा कर दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=gh5NNqhfSUA
विधायक जी को दक्षिणा चाहिये
दरअसल, आरा में बभनगामा से लेकर धोबहां तक सड़क बन रही थी. 3 किलोमीटर लंबी ये सड़क दो विधानसभा क्षेत्र आरा और बड़हरा से होकर गुजर रही थी. विधायक जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सड़क के हिस्से को नापा. दो किलोमीटर सड़क उनके क्षेत्र में थी. विधायक जी ने उसी मुताबिक अपना हिस्सा तय किया और ठेकेदार को उसका भुगतान करने का फरमान जारी किया.
ठेकेदार को बर्बाद करने की धमकी
वायरल ऑडियो के मुताबिक विधायक सरोज यादव ये मान रहे हैं कि ठेकेदार ने 50 हजार रूपये उन्हें दे दिया है लेकिन उन्हें पूरा 1 लाख रूपया चाहिये थे. वे साफ साफ धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर दक्षिणा नहीं मिला तो वे ठेकेदार को बर्बाद कर देगे.
वायरल ऑडियो से आरा में सियासी तूफान
विधायक के वायरल ऑडियो से आरा में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक ने कमीशनखोरी के लिए तमाम हदें पार कर दी हैं. वे हर ठेकेदार से कमीशन वसूल रहे हैं. सड़क निर्माण में कमशीन के लिए वे अच्छी खासी सड़क को जेसीबी मशीन से खुदवा कर उसे फिर से बनवा रहे हैं. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बड़हरा में सभी राशन दुकानों से विधायक 500 रूपया महीना वसूल रहे हैं.
पहले से ही आरोपों के घेरे में रहे हैं सरोज यादव
विधायक सरोज यादव पहले से ही आरोपों के घेरे में रहे हैं. पिछले साल जल संसाधन विभाग के इंजीनियर ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करायी थी. चार महीने पहले उन पर ITBP के एक जवान और उसके पूरे परिवार की बुरी तरह पिटाई करने का भी आरोप लगा था.