PATNA: राजद के राजकुमार तेजस्वी यादव के लिए पार्टी के सदस्यता अभियान को ड्रामे में तब्दील कर दिया गया. लंबे समय तक गायब रहने के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने आज पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में आज ढ़ेर सारे ऐसे नेताओं को फिर से पार्टी का सदस्य बनाया गया जो 15 दिन पहले ही सदस्य बने थे.
9 अगस्त को ही शुरू हुआ था राजद का सदस्यता अभियान
राजद ने 9 अगस्त को ही पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत की थी. पार्टी दफ्तर में बड़े तामझाम के साथ सदस्यता अभियान की शुरूआत हुई थी. इस कार्यक्रम मे तेजस्वी यादव को पहुंचना था लेकिन वे नहीं आये. तेजस्वी नहीं आये तो उनकी मां राबड़ी देवी भी कार्यक्रम से कन्नी काट गयीं. लेकिन कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने सदस्यता की शुरूआत की. प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता जैसे नेताओं ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की थी. इन नेताओं के अलावा पार्टी के कई और नेताओं ने 9 अगस्त को ही पार्टी की सदस्यता ली थी.
आज फिर से उन्हीं लोगों को बनाया गया सदस्य
इसी बीच तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. लिहाजा आज सदस्यता अभियान फिर से शुरू हुआ. पार्टी के जिन नेताओं ने 9 अगस्त को सदस्यता ली थी उन्हीं लोगों को आज फिर से सदस्य बनाया गया. जैसे पार्टी के तमाम प्रमुख नेताओं ने तेजस्वी यादव के हाथों सदस्यता रसीद हासिल करने के लिए आज फिर से सदस्यता का फार्म भरा. उन्हें राजद के युवराज के हाथों सदस्यता का प्रमाण पत्र यानि रसीद लेने का सौभाग्य हासिल हुआ.