आरजेडी MLA के ठिकानों पर CBI की रेड, लालू यादव के करीबी अरुण यादव की हैं पत्नी

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Tue, 16 May 2023 11:01:48 AM IST

आरजेडी MLA के ठिकानों पर CBI की रेड, लालू यादव के करीबी अरुण यादव की हैं पत्नी

- फ़ोटो

ARRAH: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आरा में राजद विधायक के ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है. किरण देवी के पति अरुण बड़े बालू कारोबारी हैं. छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास पर चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार साथ ही पटना के ठिकानों पर रेड चल रहा है.


मिली जानकारी के अनुसार CBI की कई टीम उनके पैतृक आवास अगिआंव पहुंची है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद  मौके पर भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी जुटे हैं. रेड को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है.


आपको बता दें कि किरण देवी भोजपुर के संदेश विधानसभा से विधायक हैं. और उनके पति अरूण यादव पूर्व विधायक रह चुके हैं, बताया जा रहा है कि अरूण यादव पर कई गंभीर आरोपों के साथ अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं.