PATNA: बाढ़ की ASP लिपि सिंह के कल दिल्ली में जदयू MLC की गाडी से घुमने पर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि अब ये साबित हो गया है कि RCP सिंह पैसे लेकर नेताओं को MLC का पद बांट रहे हैं. नीतीश जवाब दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की उनकी नीति कहां चली गयी.
https://www.youtube.com/watch?v=Taakh-0BVco
https://www.youtube.com/watch?v=ze5g4DepDdg
साबित हो गया RCP टैक्स का आरोप
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि RCP टैक्स का उनका आरोप सही साबित हो गया है. दिल्ली में आर सी पी सिंह को जदयू के एक विधान पार्षद ने अपनी गाड़ी दे रखी है. इस गाड़ी से आर सी पी सिंह ही नहीं बल्कि उनकी बेटी भी घूम रही हैं. इससे साफ हो गया कि विधान पार्षद ने टैक्स देकर MLC का पद मिला. तेजस्वी ने कहा कि आर सी पी सिंह की बेनामी संपत्ति का मामला खुल रहा है.
नीतीश दे जवाब
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिये. क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की उनकी नीति सिर्फ लालू परिवार के लिए है क्या. क्या भ्रष्टाचार के लिए सिर्फ लालू परिवार को दोषी करार देकर कार्रवाई की जायेगी. नीतीश बतायें कि आर सी पी सिंह पर वे कब कार्रवाई कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि आर सी पी सिंह और लिपि सिंह के मामले में डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी प्रेस कांफ्रेंस करनी चाहिये. सुशील मोदी आज क्यों खामोश हैं.