PATNA: आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने बीजेपी और जेडीयू के साथ जाने की कयासों को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के आपसी संबंधों के बीच सस्पेंस कायम है लेकिन आरजेडी का उनके साथ जाने की खबर महज अफवाह है.
'JDU-BJP के साथ जाने की खबर झूठी'
तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि बीजेपी जेडीयू के रिश्तों को लेकर चाहे जो भी सस्पेंस हो लेकिन उन्हें अबतक दोनों में से किसी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. आपको बता दें कि महीने भर से बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा हो रही है कि आरजेडी नए राजनीतिक समीकरण के साथ सत्ता में वापस आती है. तेजस्वी के इस बयान के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया है.
पार्टी विधायकों को दी नसीहत
पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपसबों ने हमारे उपर बहुत भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी को नए सिरे से राजनीति करनी होगी. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी विधायकों को नसीहत देते हुए तेजस्वी ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को अभी से मेहनत करनी होगी.
'पिछड़ों को पार्टी में जोड़ना होगा'
तेजस्वी ने आरजेडी की भावी रणनीति के सवाल पर कहा कि पार्टी में अतिपिछड़े और दलितों को हर हाल में जोड़ना होगा.