PATNA : बिहार में सियासी रस्साकशी जारी है। एनडीए में शामिल बीजेपी और जेडीयू के रिश्तो पर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया था। रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर जल्द ही महागठबंधन में वापसी करने वाले हैं। हालांकि उनके इस बयान के शनिवार की शाम उन्हें रावड़ी आवास पर बुलाया गया लेकिन रघुवंश बाबू ने एक बार फिर से अपने पुराने स्टैंड को दोहराया है।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि वह अभी अपनी बात पर कायम हैं हालांकि वह खुलकर बहुत कुछ नहीं बताना चाहते। रघुवंश सिंह ने कहा है कि एनडीए टूटने वाला है इस राज्य से अगर पर्दा उठ गया तो सारा खेल बिगड़ जाएगा।
उधर रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी कहा है कि नीतीश कुमार अगर महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए। मांझी ने महागठबंधन में वापसी के लिए नीतीश कुमार को एक बार फिर से ऑफर दे डाला है। रघुवंश और मांझी के बयानों पर जेडीयू चुप्पी साधे है जबकि बीजेपी नेताओं की नजर पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है।