ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना, डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द बिहार-झारखंड बॉर्डर के कई गांव में हाथियों का आतंक: 22 हाथियों के झुंड ने पहुंचाया फसलों को भारी नुकसान Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट 200 रुपये देकर पप्पू यादव ने बच्चे से लगवाये नारे, मासूम बोला-पप्पू सर जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद Bihar News: बिहार के हजारों शिक्षकों को नए साल से पहले सरकार का गिफ्ट, होने जा रहा यह बड़ा काम 23 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, रेलवे ने जारी किया पूरा रूट और टाइमिंग सरकार बनने के बाद 25 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना Bihar News: बिहार में 'कैरावैन' से करिए सैर....एक सितारा होटल जैसी मिलेगी सुविधा, 75 KM के लिए लगेंगे इतने हजार रू,जानें.... मिथिला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में हंगामा: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में

केंद्रीय गृह मंत्री नहीं पागल मंत्री हैं अमित शाह, पूर्व मंत्री का विवादित बयान..जो बाबा साहेब का अपमान करेगा, उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे, मांझी-चिराग पर भी जमकर बरसे शिवचंद्र

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 18 Dec 2024 03:20:46 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री नहीं पागल मंत्री हैं अमित शाह, पूर्व मंत्री का विवादित बयान..जो बाबा साहेब का अपमान करेगा, उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे, मांझी-चिराग पर भी जमकर बरसे शिवचंद्र

- फ़ोटो

DESK: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अमित शाह को पागल मंत्री बताया। कहा कि जो बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का अपमान करेगा उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे। शिवचंद्र राम ने पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कही।


उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अंबेडकर-अंबेडकर करना इन दिनों फैशन हो गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। अमित शाह के इस बयान को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का आरजेडी घोर निंदा करती है। उनके इस बयान से देश की 90% आबादी मर्माहत है। 


शिवचंद्र राम ने आगे विवादित बयान दिया कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री नहीं बल्कि देश के पागल मंत्री हैं। वही इस दौरान चिराग पासवान और जीतनराम मांझी पर भी हमला बोला। कहा कि बाबा साहेब का जब अपमान हो रहा था तब सदन में चिराग और मांझी हंस रहे थे। यह दोनों नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जीते हैं। इन दोनों को दलित और महादलित से कोई मतलब ही नहीं है। 


अमित शाह के बयान पर भी इन दोनों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जबकि शाह के बयान से पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा वाले संविधान पर चोट पहुंचाते रहते हैं ये लोग अक्सर संविधान के खिलाफ ही रहते है। शिवचंद्र राम ने आगे कहा कि बाबा साहेब सिर्फ संविधान बनाने वाले नहीं वो हमारे भगवान हैं। जो बाबा साहेब का अपमान करेगा उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे। 


बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने प्रसाद रूपी आरक्षण देश को दिया है। आज देश में बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता बाबा भीमराव साहब द्वारा बनाए गए व्यवस्था के चलते बने हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को चुनौती देता हूं कि वह स्पष्ट तौर पर कहें कि वो आज के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम कभी नहीं लेंगे। 


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर भी हमला बोलते हुए राजद नेता ने कहा कि ये दो नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते हैं। इनको दलित और महादलित से कोई मतलब नहीं है। अमित शाह जब अंबेडकर को लेकर विवादित भाषण दे रहे थे तब ये दोनों नेता दलित नेता संसद में हंस रहे थे। अमित शाह के बयान से पिछड़ें और अति पिछड़ों के मन में बड़ी चोट है। बीजेपी वाले संविधान के खिलाफ हैं, अक्सर संविधान पर चोट पहुंचाते रहते हैं। ये भारत के संविधान के खिलाफ काम करने वाले लोग हैं।