कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर राजद का नीतीश सरकार पर हमला, आरक्षण को लेकर की RSS प्रमुख के बयान की आलोचना

कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर राजद का नीतीश सरकार पर हमला, आरक्षण को लेकर की RSS प्रमुख के बयान की आलोचना

PATNA: राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर आरजेडी ने राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. मनेर से पार्टी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर सूबे में कानून व्यवस्था की खराब हालत को लेकर इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह छपरा के मढ़ौरा में पुलिस जवानों की हत्या हुई इसे देखकर लगता है कि राज्य में कहीं भी कानून का राज नहीं है. वहीं भाई वीरेंद्र ने इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण को लेकर दिए बयान की भी आलोचना की. आरजेडी विधायक ने कहा कि इस देश के कोई भी आरक्षण नहीं हटा सकता है साथ ही अगर आरक्षण में छेड़छाड़ की गई तो इससे देश में क्रांति आ जाएगी. दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर एक बयान दिया है जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं बीजेपी ने मोहन भागवत के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट