PATNA : महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपना स्टैंड क्लियर किया है। सिद्दीकी ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि रघुवंश बाबू जैसे नेताओं की मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि फिलहाल बिहार में महागठबंधन जारी है और जो लोग भी बीजेपी से परेशान हैं उनको पहल करनी चाहिए। सिद्दीकी का बयान सीधे-सीधे नीतीश कुमार के लिए इंडिकेशन है।
सिद्दीकी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए तमाम समाजवादियों को अपना ईगो छोड़ना होगा। सिद्दीकी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब आरजेडी के अंदर इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि नीतीश कुमार की वापसी महागठबंधन में होनी चाहिए या नहीं।