अचानक लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में रिम्स पहुंचे डॉक्टर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Jan 2021 08:33:19 PM IST

अचानक लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में रिम्स पहुंचे डॉक्टर

- फ़ोटो

RANCHI :  इस वक्त एक बड़ी खबर रांची के रिम्स हॉस्पिटल से सामने आ रही है राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. सेहत में लगातार हो रही गिरावट के चलते रिम्स प्रशासन भी सकते में आ गया है. आनन-फानन में लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद रिम्स पहुंचे हैं, जो फिलहाल इनके इलाज में जुटे हैं.


लालू यादव की तबीयत ख़राब होने की सूचना मिलते ही रिम्स में गहमा-गहमी तेज हो गई है. आनन-फानन में झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुंचे हैं, जो रिम्स प्रबंधन और वहां के डॉक्टरों से लालू की तबीयत को लेकर जानकारी ले रहे हैं. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके अनुसार लालू प्रसाद को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.


पिछले महीने भी लालू यादव की अचानक तबीयत ख़राब हो गई थी. तब डॉक्टरों ने कहा था कि लालू यादव की सेहत में सुधार के लिए उनका डायलिसिस पर जाना जरूरी हो गया है. डॉक्टरों ने बताया कि लालू यादव की किडनी को खतरा है. संक्रमण के चलते किडनी ने काम करना बंद कर दिया है. ऐसे में जरूरी है कि उनका डायलिसिस जरूरी हो गया है.


आपको बता दें कि हाल में हुए बिहार विधान सभा चुनाव की बात करें तों उसमें भी कोरोना के चलते रिम्स के डायरेक्टर के बंगले में उन्हें शिफ्ट किया गया था. इसी बंगले से ही लालू यादव ने पूरे चुनाव पर नजर बनाए रखी थी. बिहार चुनाव में अस्पताल से ही सक्रिय भूमिका निभा चुके आरजेडी चीफ लालू यादव की तबीयत लगातार बिगड़ रही है.