1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Feb 2020 11:53:26 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू के बीच छिड़ा पोस्टर वार अब लालू परिवार के अंदर पहुंच चुका है। राष्ट्रीय जनता दल की बेरोजगारी हटाओ यात्रा आज से शुरू हो रही है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस यात्रा के दौरान बिहार के सभी जिलों का दौरा करेंगे। तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर पटना के वेटरनरी ग्राउंड पर मंच तैयार है। बेरोजगारी हटाओ यात्रा के बैनर पोस्टर में तेजस्वी यादव को छोड़कर लालू परिवार के अन्य किसी सदस्य को जगह नहीं मिली है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव, बहन मीसा भारती इनमें से किसी की भी तस्वीर मंच पर लगे बैनर पोस्टर पर नजर नहीं आ रही है।
बेरोजगारी हटाओ यात्रा के हर बैनर पोस्टर में केवल तेजस्वी यादव ही नजर आ रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि आरजेडी के किसी कार्यक्रम में लालू और राबड़ी की तस्वीर भी नहीं लगाई गई है। विधानसभा चुनाव के पहले केवल तेजस्वी पर फोकस करना इस बात का संकेत है कि आरजेडी अब विधानसभा चुनाव में केवल तेजस्वी के चेहरे पर ही ज्यादा चाहती हैं। अब तक जेडीयू और आरजेडी के बीच खेड़ा बिहार का पॉलीटिकल पोस्टर वार लालू परिवार के बीच पहुंच गया है।
तेजस्वी यादव कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा के कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ने अपनी तरफ से शुरू किए गए अभियान का बैनर पोस्टर लगवाया है। तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार.. वाले नारे के साथ तेज प्रताप की तरफ से लगवाए गए पोस्टर में तेजस्वी, तेजप्रताप के अलावे लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की तस्वीरें भी दिख रही हैं लेकिन इस पोस्टर को एक कोने में जगह मिली है।