दिल्ली में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, लालू-तेजस्वी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद

दिल्ली में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, लालू-तेजस्वी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद

DELHI: दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आरजेडी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है। आज पहले दिन राष्ट्रीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है जबकि सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी के खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। आज हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।


मंच पर लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी यादव समेत रामचंद्र पूर्वे, तेजप्रताप यादव, श्याम रजक, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांति सिंह जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई नेता मौजूद हैं। आझ हो रही बैठक में पार्टी के विस्तार पर चर्चा होगी। इस बैठक में देशभर से आए चार हजार से अधिक पार्टी के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।


हालांकि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बैठक से दूरी बना ली है। चर्चा है कि बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद वे पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। बता दें कि सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली बैठक में लालू प्रसाद यादव को औपचारिक रूप से आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा और उन्हें विधिवत पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।