1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 21 Dec 2020 02:59:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा को लेकर बुलाई गई बैठक में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने हार का ठीकरा अपने ही कार्यकर्ता पर फोड़ा है. पार्टी की समीक्षा बैठक में सोमवार को अब्दुल बारी सिद्दकी ने तेजस्वी को आईना दिखाते हुए कहा कि अधूरी तैयारी और पोलिंग एजेंट ने पार्टी को डूबा दिया.
समीक्षा बैठक में अब्दुल बारी सिद्दकी ने हार के पीछे के कारणों की चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव हारने पर ईवीएम को दोष दिया जाता है, लेकिन मेरा मानना है कि ईवीएम हैक नहीं होता है. सिद्दकी ने पार्टी की हार का ठीकरा पोलिंग एजेंट पर फोड़ा है.
अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंट वेल एडुकेटेड नही हैं. मॉक पोलिंग के वक़्त हमारे एजेंट समय से नही पहुंच पाते और इसी बीच गड़बड़ करने वालों को समय मिल जाता है. सिद्दकी ने कहा कि चुनाव के समय पार्टी ने सभी उम्मीदवारों को सभी बिन्दुओं पर बताया था कि कैसे चुनाव लड़ा जाए और क्या क्या सावधानी रखनी है, लेकिन इसे नहीं माना गया. हमारे पास प्रमाण है कि पार्टी के पोलिंग एजेंड समय पर मतदान केन्द्र नहीं पहुचे थे, जिस वजह से कई गड़बड़िया सामने आई.