PATNA : आरजेडी के इतिहास में पहली बार होगा कि बिना प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट जारी किए हुए सीधे उनको बैठक में बुलाया गया है. सभी प्रदेश पदाधिकारियों को पार्टी दफ्तर से पर्सनल कॉल करते उनकों नियुक्त किए जाने की बात बताई गई है और आज होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. पार्टी के पदाधिकारी बनने वाले नेताओं को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्हें प्रदेश पदाधिकारी बनाया गया है. उन्हें भी पार्टी ऑफिस से कॉल आने के बाद इस बात की जानकारी मिली.
राबड़ी आवास पर होगी बैठक
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक राबड़ी देवी के आवास पर होगी. इसमें तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद समेत कई राजद के सीनियर नेता शामिल होंगे. बैठक से पहले प्रदेश पदाधिकारियों को कॉल कर इसके बारे में जानकारी दी गई और बैठक में बुलाया गया. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
जिलाध्यक्षों की हो चुकी है बैठक
मंगलवार को राजद के नए जिलाध्यक्षों की बैठक राबड़ी आवास पर हुई थी. उसमें तेजस्वी यादव,जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी समेत कई राजद के सीनियर नेता शामिल थे. सभी जिलाध्यक्षों ने तेजस्वी को सीएम बनाने की बात की थी.